Haldiram में Temasek की बड़ी डील, 10% हिस्सेदारी के लिए 1 अरब डॉलर का सौदा

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्नैक्स और मिठाई बाजार की दिग्गज कंपनी हल्दीराम में निवेश को लेकर कई बड़ी कंपनियों की दिलचस्पी थी लेकिन सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी Temasek ने सबसे बड़ी बोली लगाकर यह सौदा पक्का कर लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Temasek ने हल्दीराम के स्नैक्स बिजनेस में लगभग 10% हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर में खरीदी है। यह डील कई महीनों की बातचीत के बाद फाइनल हुई, जिससे हल्दीराम की कुल बाजार कीमत करीब 10 अरब डॉलर आंकी गई है।

हल्दीराम में Temasek की हिस्सेदारी पर बढ़ी हलचल

Temasek द्वारा हल्दीराम के स्नैक्स बिजनेस में 10% हिस्सेदारी खरीदने की खबरें बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हालांकि, Temasek ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और इसे महज बाजार की अटकलें बताया है। हल्दीराम के सीईओ कृष्ण कुमार चुटानी ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कैसे हुई डील की चर्चा?

Temasek ने शुरुआत में बेन कैपिटल के साथ मिलकर हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई थी। हालांकि, बेन कैपिटल बाद में इस डील से पीछे हट गया, जिसके बाद Temasek अकेले ही प्रमोटर अग्रवाल फैमिली से बातचीत कर रहा था।

कौन-कौन था रेस में?

हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में अल्फा वेव ग्लोबल भी शामिल था। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 दिसंबर को तीन ग्रुप्स ने हल्दीराम में 10-15% हिस्सेदारी के लिए बाइंडिंग ऑफर दिए थे। इनमें-

  • ब्लैकस्टोन के नेतृत्व में अबू धाबी निवेश प्राधिकरण और सिंगापुर के जीआईसी का कंसोर्टियम
  • Temasek-बेन कंसोर्टियम (बेन बाद में हट गया)
  • अल्फा वेव ग्लोबल के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम

क्या है हल्दीराम की वैल्यूएशन?

हल्दीराम के प्रमोटर अग्रवाल फैमिली कंपनी के लिए $10-11 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाहती थी, लेकिन बेन कैपिटल इससे कम, $8.8-9.4 अरब डॉलर तक की बोली लगाने को तैयार था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News