दूरसंचार कंपनियों की नीलामी के जरिए स्पेक्ट्रम आवंटन की मांग, सैटेलाइट कंपनियों ने किया विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से नीलामी के जरिए ही स्पेक्ट्रम के आवंटन की मांग की है। इन कंपनियों ने किसी भी वाणिज्यिक इकाई को किसी अन्य माध्यम से किसी भी मात्रा में स्पेक्ट्रम (प्रसारण के लिए उपयोग की जाने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी) देने का विरोध किया है। 

दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई द्वारा पहले सुझाई गई कीमत की तुलना में मध्यम-फ्रीक्वेंसी ‘रेंज’ में स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित मूल्य में 95 प्रतिशत तक की कटौती की मांग की है। कंपनियों का कहना है कि हाई फ्रीक्वेंसी बैंड की कीमत मिड-फ्रीक्वेंसी रेंज के स्पेक्ट्रम की कीमत का एक प्रतिशत रखी जानी चाहिए। 

वही टाटा समूह के नेल्को, वायसैट, उद्योग निकाय भारतीय अंतरिक्ष संघ और उपग्रह उद्योग संघ जैसी सैटेलाइट कंपनियों ने दूरसंचार कंपनियों के इन प्रस्तावों का विरोध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News