Tejas Fighter Jet Crash: HAL का स्टॉक बुरी तरह झुलसा, शेयर में भारी गिरावट

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक में इंट्रा-डे में करीब 9% तक की गिरावट आई। यह गिरावट पिछले हफ्ते दुबई एयर शो के दौरान तेजस फाइटर जेट में लगी आग और क्रैश की घटना के बाद देखने को मिली है। हादसे में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी की मौत भी हो गई थी।

सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान HAL का शेयर ₹4205.25 तक टूट गया, हालांकि लो लेवल से कुछ खरीदारी देखने को मिली। फिलहाल बीएसई पर स्टॉक 3.55% गिरावट के साथ ₹4431.85 पर ट्रेड कर रहा है। महज दो महीनों में ही HAL का शेयर मार्च 2025 के लो ₹3045.95 से उछलकर 16 मई 2025 को ₹5166 तक पहुंच गया था।

Tejas Crash: क्या हुआ था दुबई एयर शो में?

दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर तेजस का सिंगल-सीट LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) रूटीन युद्धाभ्यास के दौरान हादसे का शिकार हो गया। वीडियो फुटेज में विमान को जमीन पर तेजी से गिरते और तुरंत आग की लपटों में घिरते देखा जा सकता है। अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का गुबार उठता दिखा, जिसके बाद मौके पर सायरन बजने लगे।

भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की कि इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई। एयरफोर्स ने पायलट के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित करने का ऐलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News