TCS करेगी 16 हजार करोड़ के शेयर बायबैक, 7 लाख करोड़ के पार हुई मार्केट कैप

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 03:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने एक बार फिर शेयर बायबैक का ऐलान किया है। आज हुई बोर्ड मीटिंग में टीसीएस ने 16 हजार करोड़ रुपए के शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी ने कुल 7.6 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। यह बायबैक 2100 रुपए प्रति शेयर पर होगा। टीसीएस करीब 1.99 फीसदी शेयर का बायबैक करेगा। मौजूदा शेयर कीमत से बायबैक की कीमत 14.7 फीसदी ज्यादा है।

PunjabKesari

7 लाख करोड़ के पार हुई मार्केट कैप
इस खबर के साथ ही टीसीएस का स्टॉक 3 फीसदी चढ़कर 1840 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी की मार्केट कैप 7.05 लाख करोड़ रुपए हो गई। इस प्रकार टीसीएस भारत की ऐसी पहली कंपनी बन गई, जिसकी मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई।

PunjabKesari

पिछली बार भी किया था बायबैक
बता दें कि पिछले साल फरवरी में टीसीएस बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी थी। तब कंपनी ने 5.61 करोड़ शेयरों को 16000 करोड़ रुपए में वापस खरीदने का ऐलान किया था। बायबैक शेयरों का आकार कंपनी के पेड अप पूंजी का 2.85 फीसदी था और यह 2850 रुपए प्रति शेयर की दर से बायबैक किया गया था।

PunjabKesari

क्या होता है शेयर बायबैक
जब कोई कंपनी मार्केट में जारी शेयरों को दोबारा खरीदने की कोशिश करती है तो इसे शेयर बायबैक कहा जाता है। ऐसा कर कंपनी मार्केट में मौजूद अपने शेयरों की संख्या घटाती है। इससे अर्निंग पर शेयर (ईपीएस) में इंप्रूवमेंट होता है। इसके अलावा कंपनी की एसेट पर मिलने वाला रिटर्न भी बढ़ता है। असल में शेयर बायबैक किसी भी कंपनी की मजबूत बैलेंसशीट का संकेत भी देता है। कंपनी अपने शेयर तभी मार्केट से वापस लेती है जब उसके पास सरप्लस कैश होता है। बायबैक से कंपनी की बैलेंस शीट और भी बेहतर होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News