TCS को अब तक का सबसे ज्यादा 8105 करोड़ रु का मुनाफा, सालाना आधार पर 24% ग्रोथ

Friday, Jan 11, 2019 - 04:14 PM (IST)

मुंबईः देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में 24.1 प्रतिशत बढ़कर 8,105 करोड़ रुपए रहा है। दिसंबर तिमाही का मुनाफा अब तक का सबसे ज्यादा है। इससे पहले सितंबर तिमाही में 7,927 करोड़ का रिकॉर्ड प्रॉफिट हुआ था। साल 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6,531 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने 4 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। 

टीसीएस के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ ने एक बयान में कहा कि हमनें दिसंबर तिमाही में 12.1 प्रतिशत की रेवेन्‍यू ग्रोथ के साथ 2018 का समापन किया है, जो पिछले 14 तिमाहियों से सबसे अधिक है। इस दौरान कंपनी ने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में और प्रमुख वर्टिकल्‍स में निरंतर वृद्धि दर हासिल की है। उन्‍होंने कहा कि मजबूत ग्राहक आधार, डिजिटल सर्विसेस में इंडस्‍ट्री लीडिंग ग्रोथ, मजबूत ऑर्डर बुक और डील पाइपलाइन से टीसीएस के मजबूती का पता चलता है।

विश्लेषकों के मुताबिक टीसीएस ने पिछली तिमाही में अच्छी डील की थीं। प्रॉफिट बढ़ने की यही वजह हो सकती है। कंपनी का रेवेन्यू 20.8% की ग्रोथ के साथ 37,338 करोड़ रुपए रहा। अक्टूबर-दिसंबर 2017 में यह 30,904 करोड़ रुपए रहा था। कॉन्सटेंट करंसी के आधार पर रेवेन्यू में 12.1% का इजाफा हुआ है। यह पिछली 14 तिमाही में सबसे ज्यादा है। 

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टीसीएस ने 6,827 नए कर्मचारी भर्ती किए। इसके कर्मचारियों की कुल संख्या 4 लाख 17 हजार 929 हो गई है। पिछले 12 महीने में टीसीएस का एट्रिशन रेट 11.2% रहा। एट्रिशन रेट कर्मचारियों के छोड़ने की दर होती है।

jyoti choudhary

Advertising

Related News

TCS और McDonald''s की पार्टनरशिप, शेयर पर दिखा असर

Tata Sons सबसे अमीर प्रवर्तक, TCS से लाभांश और शेयर बायबैक ने बढ़ाई आय

TCS के 30,000 कर्मचारियों को इनकम टैक्स नोटिस, कंपनी ने टैक्स भुगतान रोकने की दी सलाह

इस सप्ताह 24 भारतीय स्टार्टअप्स ने 229 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई

चार साल में 80,000 करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है कृषि रसायन निर्यात

Share Market: शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों को लगी 5 लाख करोड़ से ज्यादा की चपत

Gold Price Today: गणेश चतुर्थी पर महंगा हुआ सोना, जानें 12 बड़े शहरों में क्या है 22 और 24 कैरेट सोने का भाव?

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 130 अंक गिरा

शेयर बाजार में तेजी, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त

ऑलटाइम हाई बनाकर गिरा बाजार, सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट