माह के अंत तक GST प्रणाली से जुड़े करदाता

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः राजस्व विभाग ने करदाताओं से इस माह के अंत तक वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्रणाली से जुड़ने के लिए कहा है क्योंकि मौजूदा सेवाकरदाताओंं में से केवल 34 फीसदी ही अब तक इस नई कर प्रणाली के साथ जुड़े हैं। ज्यादा लोगोंं को इससे जोड़ने के लिए विभाग अपने पहुंच कार्यक्रम का विस्तार कर रहा है। मौजूदा समय में कुल 80 लाख VAT, उत्पाद एवं सेवाकरदाता हैं। अभी VAT करदाताओं में से 75 फीसदी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क देने वालों में से 73 फीसदी लोगों ने GST नेटवर्क (GSTN) में अपना पंजीकरण करा लिया है लेकिन सेवाकर देने वालों में से केवल 34 फीसदी ही इस प्रणाली से जुड़े हैं।


GSTN नई कर व्यवस्था में कर भुगतान का माध्यम होगी। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क बोर्ड (CBEC) के चेयरमैन वी एन सरना ने अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि हम इस GST प्रणाली में स्थानांतरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2017 के नजदीक बड़ी तेजी से पहुंच रहे हैं। इसलिए मैं सभी क्षेत्रीय मुख्य आयुक्तों से कहना चाहता हूं कि वह सभी मौजूदा करदाताओं को इस नयी व्यवस्था से जोड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। इस संबंध में सेवाकर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों ने अखबारों में विज्ञापन देने शुरू कर दिए हैं। साथ ही वह करदाताओं को फोन कर GSTN में जुड़ने के लिए कह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News