टाटा टेक के IPO ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब तक 69 गुना से ज्यादा हुआ बुक

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 05:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कंपनी का आईपीओ धूम मचा रहा है और शेयरहोल्डर्स दबा कर टाटा ग्रुप की इसी कंपनी पर दांव लगा रहे हैं। इस साल के मोस्ट वेटिड आईपीओ टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इश्यू 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था। खुलने के साथ इस इश्यू को निवेशकों से शानदार रेस्पांस मिला और पहले ही दिन यह 6.54 गुना सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 3042.5 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए बोली के पहले दिन टाटा टेक के आईपीओ को 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 29,43,78,780 शेयरों के लिए बोली मिली।

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 16:30 बजे 69.37 गुना सब्सक्राइब हुआ

टाटा टेक के आईपीओ के खुदरा निवेशकों के हिस्से को अभी तक 16.42 गुना, एनआईआई हिस्से को 62.10 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) हिस्से को 203.41 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। कुल मिलाकर कंपनी का आईपीओ अभी तक 69.37 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। वहीं, कंपनी के कर्मचारी हिस्से को 3.67 गुना सब्सक्राइब किया गया है और शेयरहोल्डर के लिए रिजर्व हिस्से को 29.12 गुना बुक किया गया है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ को 4,50,29,207 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 3,12,42,34,050 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

दूसरे दिन भी कंपनी के आईपीओ को शानदार रेस्पांस

दूसरे दिन भी कंपनी के आईपीओ को शानदार रेस्पांस मिला और यह गुरुवार को 14.85 गुना सब्सक्राइब किया गया। दूसरे दिन इश्यू को कुल 66,87,31,680 शेयरों की बोलियां मिली। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के बीच अपने इश्यू पर सबसे ज्यादा बोलियां मिलने का रिकॉर्ड बनाया है। जारी होने के पहले दिन से दूसरे दिन तक 50.6 लाख बोलियों के साथ टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने Zomato, रिलायंस पावर, नायका (एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स) और अन्य जैसी प्रमुख निजी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

इश्यू के तहत 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश

इश्यू के तहत 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। निर्गम खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News