टाटा इलैस्ट्रॉन में टाटा स्टील ने बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा स्टील ने टाटा इलैस्ट्रॉन एसए संयुक्त उपक्रम में अपनी 50प्रति की पूरी हिस्सेदारी अपने सहयोगी को बेच दी है।  यह सौदा 3.68 लाख यूरो यानी करीब 2.7 करोड़ में हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसने अपनी यह पूरी हिस्सेदारी सहयोगी कंपनी इलैस्ट्रॉन एसए को बेच दी है। बिक्री समझौते में 42 इंच व 84 इंच के पाइप मिलों की बिक्री शामिल है। दोनों मिलें टाटा स्टील से बाहर स्टील प्लेट की सोर्सिंग करती हैं और कंपनी के स्ट्रिप प्रॉडक्ट सप्लाई चेन से स्वतंत्र हैं।

टाटा स्टील हालांकि हर्टलपूल साइट पर 20 इंच ट्यूब मिल को अपने पास बनाए रखेगी, जहां 270 लोग काम करते हैं। 20 इंच वाली मिल निर्माण, बुनियादी ढांचा और मशीनरी समेत कई बाजारों के लिए ट्यूब का निर्माण जारी रखेगी। 20 इंच वाली मिल को मजबूत करने के लिए टाटा स्टील इसकी क्षमता विस्तार पर 10 लाख पाउंड निवेश करेगी और इसे उच्च शक्ति वाला स्टील ट्यूब बना देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News