टाटा स्टील का चौथी तिमाही उत्पादन 23% बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्लीः टाटा स्टील ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में उसका उत्पादन 23 प्रतिशत बढ़कर 77 लाख टन हो गया। टाटा स्टील ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 62.6 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था। जनवरी-मार्च, 2019 के दौरान भारत में कंपनी का उत्पादन 44.7 लाख टन रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 30.7 लाख टन रहा था। 

कंपनी ने बयान में कहा है, ‘‘विभिन्न स्थानों पर संयंत्रों की बेहतर उपलब्धता और टाटा स्टील बीएसएल के बढ़े उत्पादन से वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कच्चे इस्पात का सबसे अधिक उत्पादन हुआ।‘‘ इससे पहले टाटा स्टील ने ऋण शोधन अक्षमता कानून के तहत भूषण स्टील लिमिटेड (बीएसएल) का अधिग्रहण किया था और बाद में इसका नाम बदलकर टाटा स्टील बीएसएल कर दिया था। 

टाटा स्टील यूरोप ने आलोच्य तिमाही में 27.3 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। वहीं टाटा स्टील दक्षिण पूर्व एशिया में 5 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया गया। टाटा स्टील समूह दुनिया की शीर्ष इस्पात कंपनियों में से एक है। उसकी सालाना इस्पात उत्पादन क्षमता तीन करोड 30 लाख टन तक है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News