टाटा मोटर्स में 6500 करोड़ का निवेश करेगी टाटा संस

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में 216 करोड़ का घाट हुआ। बिक्री लगातार घट रही है, जिसकी वजह से कमाई घटती जा रही है। बुरी खबरों के बीच टाटा मोटर्स के लिए एक अच्छी खबर भी है। टाटा संस कंपनी में 65,00 करोड़ रुपए डालेगी। उम्मीद की जा रही है कि इससे कंपनी की हालत और रेटिंग में सुधार होगा और निवेशकों में सकारात्मक संदेश जाएगा।

रेटिंग एजेंसी ने पिछले दिनों टाटा मोटर्स की रेटिंग घटा दी थी और बिक्री में कमी की वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घट गई थी। बिगड़ते हालात के बीच कंपनी ने 10 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हो। इसी वजह से ग्रुप की दूसरी कंपनी 6500 करोड़ का निवेश करने जा रही है।

वर्तमान में टाटा मोटर्स में टाटा संस की हिस्सेदारी 38.40 फीसदी है। निवेश की प्रक्रिया शुरू होते ही हिस्से दारी बढ़कर 41.70 फीसदी हो जाएगी। आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 46.40 फीसदी पर पहुंच जाएगी। बाकी के 3500 करोड़ कंपनी कमर्शल बॉरोइंग से जुटाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News