लगातार तीसरे महीने नहीं हुआ टाटा नैनो का उत्पादन, मार्च में कोई बिक्री नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने लगातार तीसरे महीने मार्च में नैनो का उत्पादन नहीं किया। इससे एक समय में ‘लोगों की कार’ बताई गई नैनो के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बादल और गहरा गए। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने में एक भी नैनो नहीं बिकी।     

टाटा मोटर्स अब तक इस बात पर कायम रही है कि नैनो के भविष्य को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। हालांकि वर्तमान स्थिति में यह वाहन नए सुरक्षा और उत्सर्जन मानकों के अनुरूप नहीं है और इसका उत्पादन जारी रखने के लिए नए निवेश की जरूरत होगी। कंपनी ने कहा है कि मार्च में नैनो की एक भी इकाई का ना तो उत्पादन हुआ और ना ही बिक्री हुई। पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 31 नैनो का उत्पादन किया था और 29 इकाइयों की बिक्री की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News