कैंसर जागरूकता फैलाएंगे टाटा नेक्सन-IPL टीमें

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 05:35 PM (IST)

मुंबईः देश के जानलेवा बीमारी कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स की नई लाइफस्टाइल कॉम्पेक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 8 टीमों ने हाथ मिलाया है। टाटा नेक्सन आईपीएल के इस 11वें सीजन का आधिकारिक साझेदार है। आईपीएल की आज शुरूआत होने से पहले इसकी आठों टीम के कप्तानों ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में एक टाटा नेक्सन कार पर हस्ताक्षर किए। 

कंपनी इस कार को नीलाम करेगी और उससे मिलने वाली राशि टाटा कैंसर केयर ट्रस्ट को देगी जो देश के कैंसर के प्रति जागरूकता लाने का काम रहा है। कंपनी ने कहा कि हाल में देश में कैंसर के मामलों में आई तेजी के मद्देजनर यह आवश्यक हो गया है कि लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाई जाए ताकि वे नियमित जांच कराएं। कैंसर को जानलेवा होने से पहले की उसका उपचार हो सके। देर से जांच की जोखिमों को देखते हुए टाटा ट्रस्ट कैंसर की समय पर पहचान के लिए अभियान चला रहा है। लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के टाटा ट्रस्ट के अभियान के गति देने के लिए टाटा नेक्सन और आईपीएल की साझेदारी का उपयोग किया जा रहा है और आईपीएल की आठों टीम के कप्तानों के हस्ताक्षरित कार की नीलामी से मिलने वाली राशि का कैंसर पर शोध में व्यय किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News