टाटा मोटर्स का मुनाफा 96.2% घटा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 96.2 फीसदी घटकर 112 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 2952.7 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 4.3 फीसदी घटकर 68541 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 71616 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 8854 करोड़ रुपए से घटकर 5161 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 12.5 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर का मुनाफा 62 फीसदी घटकर 16.7 करोड़ पाउंड रहा है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर का मुनाफा 44 करोड़ पाउंड रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर की आय 13.1 फीसदी बढ़कर 653.7 करोड़ पाउंड रही है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर की आय 578.1 करोड़ पाउंड रही थी। सालाना आधार पर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर का एबिटडा 83.4 करोड़ पाउंड से घटकर 61.1 करोड़ पाउंड रहा है। सालाना आधार पर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर का एबिटडा मार्जिन 14.4 फीसदी से घटकर 9.3 फीसदी रहा है।

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन घाटा 1046 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 137 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 1.5 फीसदी बढ़कर 11222 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 11055 करोड़ रुपए रही थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन एबिटा 497.4 करोड़ रुपए से घटकर 76.5 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन एबिटा मार्जिन 5 फीसदी से घटकर 0.7 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News