Tata Motors ने बढ़ाए वाहनों के दाम, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स 1 अप्रैल से अपनी सभी कमर्शियल व्हीकल के दामों 5 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है। टाटा मोटर्स  ने मंगलवार को कमर्शियल व्हीकल्स के दामों में पांच फीसदी की बढ़त करने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा है कि अगले महीने से अधिक कड़े बीएस-VI चरण II उत्सर्जन मानदंडों के कार्यान्वयन के मद्देनजर कीमतों में ये बढ़ोतरी की गई है। 

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल की पूरी कैटेगरी की कीमतों में इजाफा करने वाली है। हालांकि कीमतों में ये बढ़त अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग होगी।

दाम बढ़ाने के कारण को लेकर Tata Motors ने कहा कि वह अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो को कड़े उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपग्रेड कर रही है, जो 1 अप्रैल से लागू होने वाले हैं। इसके चलते ही दाम बढ़ाए गए हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News

Recommended News