टाटा मोटर्स की पहली तिमाही में वैश्विक थोक बिक्री 48% बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्लीः वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान वैश्विक थोक बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 3,16,443 इकाई पहुंच गई। इसमें कंपनी के स्वामित्व वाली 'जगुआर लैंड रोवर' (जेएलआर) की बिक्री आंकड़ा शामिल है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में वाहन डीलर के पास 2,14,250 इकाइयां भेजी गई थी। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स के सभी 'वाणिज्यिक वाहनों' और 'टाटा देवू रेंज' की वैश्विक थोक बिक्री पहली तिमाही में बढ़कर 1,03,529 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले इसने 52,470 वाहन बेचे थे। बीती तिमाही में कंपनी के सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री बढ़कर 2,12,914 इकाई हो गई। एक साल पहले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,61,780 इकाइयां बिकी थी। जेएलआर की वैश्विक थोक बिक्री 82,587 इकाई रही। वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में जेएलआर ने कुल 97,141 इकाइयां बेची थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News