टाटा संस, टाइटन में 0.22 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2015 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा समूह की कंपनियों की प्रवर्तक टाटा संस समूह की एक कंपनी टाइटन में 0.22 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण 66 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य पर होगा। इसके साथ ही कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 19.80 प्रतिशत हो जाएगी।   

टाइटन ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा है कि टाटा संस अपने निवेश पोर्टफोलियो का पुनर्गठन करने के लिए टाटा इंटरनैशनल से टाटा संस की 0.22 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।   

टाटा संस ने इससे पहले अगस्त में टाइटन में 680 करोड़ रुपए में 2.18 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। तब टाइटन में उसकी कुल हिस्सेदारी 19.59 प्रतिशत हो गई थी।   

टाइटन ने कहा है कि शेयर अधिग्रहण की प्रस्तावित दर 11 दिसंबर को अथवा इसके बाद होगी और शेयरों का अधिग्रहण उस दिन के शेयर मूल्य पर होगा। हालांकि यह मूल्य 346.44 रुपए प्रति शेयर के दाम के मुकाबले 25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा।a


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News