चालू वित्त वर्ष में 1.25 करोड़ नए कर दाता जोड़ने का लक्ष्य

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कर आधार को बढ़ाने की सरकार की योजना के तहत आयकर विभाग ने मौजूदा वित्त वर्ष में 1.25 करोड़ नए करदाता जोड़ने का लक्ष्य रखा है। आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाली शीर्ष इकाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) ने विभाग को निर्देश दिया है कि ‘वित्त वर्ष 2017-18 में कर आधार को बढ़ाने के लिए वह केंद्रित प्रयास करे।’ आयकर विभाग को 1.25 करोड़ नए आयकर रिटर्न दाखिलकर्ता जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।

नए आयकर रिटर्न दाखिलकर्ता की परिभाषा के अनुसार यह रिटर्न दाखिल करने वाले ऐसे लोग या कंपनियां इत्यादि हैं जिन्होंने पिछले वर्षों में कोई रिटर्न दाखिल नहीं किया है लेकिन कानून के तहत उन पर ऐसा करने की जिम्मेदारी है। आयकर विभाग को ऐसी ही इकाइयों को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा लक्ष्य आयकर विभाग के हैदराबाद और पुणे क्षेत्र को दिया गया है। इन्हें क्रमश: 12.8 लाख और 11.8 लाख नए रिटर्न दाखिलकर्ता जोड़ने हैं। इसके बाद 10.47 लाख के साथ चेन्नई और 10.41 लाख के साथ चंडीगढ़ का स्थान आता है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News