वित्त वर्ष 2019-20 में तनिष्क 54 और स्टोर्स खोलेगी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 03:41 PM (IST)

हैदराबादः टाटा समूह के आभूषण ब्रांड ‘तनिष्क' ने चालू वित्तवर्ष के अंत तक 54 और दुकानों को खोलने की योजना बनाई है। तनिष्क खुदरा श्रृंखला में इस समय 189 शहरों में 300 आभूषण की छोटी बड़ी दुकानें हैं। टाइटन कंपनी के प्रबंध निदेशक भास्कर भट ने यहां तनिष्क के 300 वें स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास अभी 300 तनिष्क स्टोर हैं। मार्च 2020 तक 54 और स्टोर खोलने की हमारी योजना है।'' 

उन्होंने कहा कि तनिष्क ब्रांड के कारोबार में चालू वित्तवर्ष के दौरान 20 प्रतिशत की वृद्धि दर की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में 16,500 करोड़ रुपए के कारोबार के मुकाबले चालू वित्तवर्ष में 20,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य है। टाइटन कंपनी के पूरे कारोबार बारे में भट ने कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष में 24,000 करोड़ रुपए की आय की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 20,000 करोड़ रुपए था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News