गिरते रुपए और बढ़ते व्यापार घाटे की चिंता, सुरेश प्रभु आज करेंगे अहम बैठक

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे रुपए और बढ़ते व्यापार घाटे ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार एक्शन में आ गई है और आज विभिन्न मंत्रालयों की बैठक करने जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में रुपए पर कायम दबाव तथा वस्तुओं के व्यापार में देश को हो रहे घाटे को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग, कोयला मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और दवा विभाग के अधिकारियों के शामिल होने का अनुमान है। इस बैठक का महत्व ऐसे समय में बढ़ जाता है जब गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया गिरकर पहली बार 73 रुपए प्रति डॉलर को भी पार कर गया। इससे देश का आयात खर्च बढ़ेगा और व्यापारिक घाटा बढ़ेगा।

व्यापार घाटा जुलाई महीने में पांच साल के उच्च स्तर 18.02 अरब डॉलर पर था। हालांकि यह अगस्त में मामूली कम होकर 17.4 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान जहां देश का निर्यात 16.13 फीसदी बढ़ा है वहीं आयात इस दौरान 17.34 फीसदी बढ़ गया है। इस साल की शुरुआत से अब तक रुपया 13 फीसदी से अधिक गिर चुका है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News