सन फार्मा ने मिलाया नोवार्टिस से हाथ

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में गिरावट के बावजूद अच्छी खबरों के दम पर आज सन फार्मा में एक समय अच्छी मजबूती देखने को मिली। दरअसल सन फार्मा ने नोवार्टिस से कैंसर की दवा का ब्रांड खरीदने के लिए करार किया है।

इसके अलावा सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड को हलोल प्लांट की जांच के बाद यूएस एफडीए से ज़ेलप्रोस के लिए कम्प्लीट रिस्पॉन्स लेटर मिला है। स्पार्क यानि सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी लिमिटेड ने हलोल प्लांट की जांच के बाद यूएस एफडीए की आपत्ति का समाधान कर उनमें सुधार किया था। इसके कारण कंप्लीट रिस्पॉस लेटर के लिए यूएस एफडीए ने अतिरिक्त डाटा भी नहीं मांगा। इस खबर के बाद स्पार्क के शेयर में तेजी भी देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News