Subway अगले एक साल में 100 रेस्तरां खोलेगी

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्ली: सैंडविच रेस्तरां चलाने वाली सबवे अगले 12 महीने में करीब 100 दुकानें खोलने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए नए राज्यों में रेस्तरां खोलने पर ध्यान दे रही है। कंपनी के फिलहाल 600 से अधिक रेस्तरां हैं।

सबवे सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रमुख रंजीत तलवार ने कहा, ‘हमारी अगले 12 महीने में करीब 100 रेस्तरां खोलने की योजना है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी तमिलनाडु और गुजरात जैसे शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। जिन अन्य प्रमुख शहरों में कंपनी नए रेस्तरां खोलने की योजना बना रही है, उसमें रायपुर, ग्वालियर, अजमेर, जबलपुर तथा नागपुर एवं अन्य हैं।

निवेश के बारे में पूछे जाने पर तलवार ने कहा, ‘ब्रांड का कारोबार 100 प्रतिशत फ्रेंचाइजी आधारित है, ऐसे में निवेश के बारे में कुछ कहना व्यवहारिक नहीं है।’ वैश्विक स्तर पर सबवे 112 देशों में काम कर रही है और उसके फ्रेंचाइजी आधार पर 44,000 रेस्तरां हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News