शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 63000 तो निफ्टी 18700 के पार हुआ बंद
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 03:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी रही। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए। BSE सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 63,142 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 127 अंक चढ़कर 18,726 पर बंद हुआ। बाजार की तेजी में FMCG, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे रहे।
निफ्टी में ब्रिटानिया 4 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि कोटक बैंक 1 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इससे पहले मंगलवार को घरेलू मार्केट सपाट बंद हुए थे। BSE सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 62,792 पर बंद हुआ था।