बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 17300 के ऊपर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 09:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी 17400 के आसपास पर नजर आ रहा है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 354.43 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 58,163.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 103.35 अंक यानी 0.60 फीसदी की मजबूती केसाथ 17,370.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी 17400 के स्तर पर नजर आ रहा है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 462.57 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,271.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 130.50 अंक यानी 0.77 फीसदी की मजबूती केसाथ 17400 के स्तर पर नजर आ रहा है।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल
भारी उतार-चढ़ाव के बीच कल यानी 08 फरवरी को बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वही पावर, एनर्जी, रियल्टी शेयरों में गिरावट हावी रही। बता दें कि क्रेडिट पॉलिसी पर आज से MPC की बैठक शुरु हुई है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.39 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 57,808.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 17266.75 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में Tata Steel, Bajaj Finance, Divis Labs, Reliance Industries और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं ONGC, Power Grid Corporation, IOC, SBI Life Insurance और Tata Consumer Products निफ्टी के टॉप लूजर रहें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News