कच्चे तेल में जोरदार उछाल, सोने की चाल सपाट

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी क्रूड भंडार में गिरावट के चलते कच्चे तेल के दाम में उछाल आया है और फिलहाल ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 1 फीसदी की मजबूती के साथ 48 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।

वहीं मजबूत डॉलर के कारण सोना तीन हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1257.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी का भाव 0.3 फीसदी बढ़कर 16.9 डॉलर पर पहुंच गया है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (मई वायदा)
बेचें - 3130 रुपए
स्टॉपलॉस - 3170 रुपए
लक्ष्य - 3040 रुपए

सोना एम.सी.एक्स. (जून वायदा) 
बेचें - 28660 रुपए
स्टॉपलॉस - 28750 रुपए
लक्ष्य - 28440 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News