शेयर बाजारों की लंबी छलांग: सेंसेक्स 1107, निफ्टी 315 अंक उछला

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 05:09 PM (IST)

मुंबईः देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह उठापटक रहने की संभावना है। बीते सप्ताह बाजार के अनुरूप कई सकारात्मक रिपोटरं से बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) के संवेदी सूचकांक ने 1107 अंक की जोरदार छलांग लगाई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 315 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ। बीते सप्ताह शेयर बाजारों के अनुकूल कई सकारात्मक रिपोर्टें रहीं। सप्ताहांत आठ बुनियादी सुविधा क्षेत्र के सूचकांक में हालांकि 5.2 प्रतिशत की गिरावट के समाचारों ने शेयर बाजारों की तेजी को कुछ ब्रेक लगाया। 

अमेरिका के फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती किए जाने से देश में निवेश बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। बैंक ने बुधवार को अपनी मुख्य ब्याज दर में चौथाई फीसदी की कमी की। कई कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों ने भी असर डाला। उधर ऐसी रिपोर्टें भी हैं कि सरकार शेयर कारोबार से जुड़े करों में भारी रियायत दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार दीर्घकालिक कैपिटल गेन कर, प्रतिभूति लेन-देन कर और लाभांश वितरण कर में बड़ी राहत दे सकती है। यह रिपोर्टें कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर डालने में काफी सहायक रहीं। पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और टाटा मोटर्स के अच्छे तिमाही नतीजों ने भी बाजार को बल दिया। 

सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को कारोबार के दौरान 40392 अंक का नया रिकाडर् बनाया। इससे पहले सेंसेक्स का इसी वर्ष चार जून को 40312 अंक का रिकाडर् था। दिवाली के दिन एक घंटे का शुभ मुहूर्त कारोबार हुआ और इसमें सम्वत 2076 की शुरुआत तेजी के साथ हुई। दिवाली के शुभ मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 192.14 अंक और निफ्टी में 44.10 अंक की बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को शेयर बाजार में दिवाली बालि प्रतिप्रदा का अवकाश रहा और इसके बाद मंगलवार से शेयर बाजारों ने तेजी की जो राह पकड़ी तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। मंगलवार को सेंसेक्स ने 581.64 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज(एनएसई) के निफ्टी ने 159.70 अंक की उड़ान भरी। 

कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में तेजी का रुख था। सत्र के प्रारंभ में पहले के 39250.20 अंक की तुलना में सेसेंक्स 39293.40 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 39917.01 अंक और नीचे में 39254.12 अंक तक गिरने के बाद सत्र की समाप्ति पर कुल 581.64 अंक की बढ़त के साथ 39831.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में 11786.85 अंक पर 159.70 अंक अर्थात 1.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News