शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 82,000 के पार और निफ्टी भी हरे निशान पर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:37 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार, 16 सितंबर को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स ने एक बार फिर 82,000 के लेवल को क्रॉस कर लिया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 345 अंकों की बढ़त के साथ 82,131 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 100 अंक चढ़कर 25,200 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट दर्ज की गई। महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि एशियन पेंट्स, टाइटन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली।

ग्लोबल मार्केट का रुख मिला-जुला रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.29% की तेजी के साथ 44,900 पर और कोरिया का कोस्पी 1.12% बढ़कर 3,446 पर पहुंचा। दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.32% गिरकर 26,363 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.38% टूटकर 3,846 पर आ गया।

अमेरिकी बाजार सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए। डाउ जोन्स 0.11% चढ़कर 45,883 पर, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% ऊपर और S&P 500 0.21% की तेजी के साथ बंद हुआ।

कल बाजार में रही थी गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 15 सितंबर को सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 81,786 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 45 अंक की गिरावट रही, ये 25,069 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News