शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स 130 अंक मजबूत, निफ्टी भी 45 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 05:10 PM (IST)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और तेल, गैस, आईटी एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स 130 अंक मजबूत हुआ। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी करीब 45 अंक की तेजी आयी। अधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार 30 शेयरों वाला सूचकांक 129.98 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,816.48 अंक पर पहुंच गया। 
PunjabKesari

कारोबार के दौरान यह 39,838.49 से 39,499.19 अंक के दायरे में रहा। एनएसई निफ्टी भी 44.70 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,910.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,917.45 अंत तक गया जबकि यह 11,814.70 अंक तक नीचे भी आया। 
PunjabKesari

सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वाली प्रमुख कंपनियों में ओएनजीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, मारुति, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, टेक महिंद्रा तथा एसबीआई शामिल हैं। इनमें 2.89 प्रतिशत तक की तेजी आयी। वहीं दूसरी तरफ येस बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा और इसमें 7.60 प्रतिशत की गिरावट आयी। इस खबर के बाद कि कर्जदाता ने 1,200 करोड़ रुपये के कर्ज पर ब्याज भुगतान में चूक की है, निजी बैंक का शेयर टूटा। 
PunjabKesari

नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज आटो, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और हीरो मोटो कार्प शामिल हैं। इनमें 2.47 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। वैश्विक स्तर पर शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल में मिला-जुला रुख रहा। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजार शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News