बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 917 अंक मजबूत और निफ्टी 271 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजर पूरी तरह उबर गया है। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बने रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 917.07 अंकों की बढ़त के साथ 40789.38 और निफ्टी 271.75 अंक चढ़कर 11979.65 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले निफ्टी 11950 के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़कर 40,675 के आसपास रहा। बैंक निफ्टी करीब 750 अंक चढ़ा। RELIANCE 3 फीसदी की तेजी के साथ रहा। मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार किया। बैंक निफ्टी भी करीब 2.5 फीसदी के उछाल के साथ 30,760 के आसपास दिख रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.7% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 26 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.7% तेजी आई। हीरो मोटोकॉर्प 2% चढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.7% और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.6% ऊपर आ गया। इंडसइंड बैंक में 1.5% और आईटीसी में 1.4% बढ़त देखी गई। दूसरी ओर बजाज ऑटो के शेयर में 1.2% गिरावट आ गई। भारती एयरटेल 1% और एशियन पेंट्स 0.5% नीचे आ गया। टाटा स्टील में भी 0.5% नुकसान देखा गया।

बाजार में तेजी की 3 वजह
इकोनॉमी में सुधार के संकेत: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां पिछले 8 साल में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने से इकोनॉमी को लेकर निवेशकों की चिंताएं कम हुई हैं। जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) 55.30 दर्ज हुआ है। इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार से मांग बढ़ने का अहम योगदान रहा। नए ऑर्डर मिलने की रफ्तार में भी तेजी देखने को मिली। सोमवार को पीएमआई के आंकड़े आए थे।

क्रूड ऑयल में गिरावट
ब्रेंट क्रूड के रेट में सोमवार को 3.8% गिरावट आई। यह 2.17 डॉलर गिरकर 54.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यह पिछले साल जनवरी के बाद सबसे निचला स्तर है। कोरोनावायरस के असर की वजह से चीन से मांग घटने और ओपेक की ओर से प्रोडक्शन घटाने की आशंका के चलते क्रूड सस्ता हुआ। हालांकि, मंगलवार के कारोबार में 0.4% बढ़त के साथ 54.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़त: विश्लेषकों के मुताबिक एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार होने से भी भारतीय बाजार में सेंटीमेंट बेहतर हुए। चीन के बाजार में भी स्थिरता देखी जा रही है, सोमवार को 8% गिरावट आ गई थी। जापान के इंडेक्स निक्केई में मंगलवार को 0.1% बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी शेयर बाजार भी सोमवार को फायदे में रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News