3 रुपए के इस शेयर ने रचा इतिहास, आज बन गया देश का सबसे महंगा स्टॉक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 01:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयर दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 6 नवंबर को 3 लाख रुपए के स्तर को पार कर नया इतिहास रच दिया है। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर आज कारोबार के दौरान 5% चढ़कर 301521.40 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। बता दें कि पिछले चार कारोबारी दिन से इस शेयर में लगातार 5% का अपर सर्किट लग रहा है। आज भी इस शेयर में सिर्फ और सिर्फ बायर्स नजर आ रहे हैं। पांच दिन में यह शेयर 21% से अधिक यानी 53,458.90 रुपए चढ़ गया है। इस साल 21 जून को यह शेयर महज 3.51 रुपए का था।

शेयरों में तेजी की वजह

बता दें कि पिछले हफ्ते 29 अक्टूबर को बीएसई द्वारा होल्डिंग कंपनियों की कीमत को लेकर स्पेशल कॉल नीलामी की गई थी। इस नीलामी सत्र में एल्सिड के शेयर का प्राइस 2.25 लाख रुपए तय किया गया था। एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर मंगलवार, 29 अक्टूबर को बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दोबारा लिस्ट किए गए। शेयर की लिस्टिंग कीमत 2.25 लाख थी लेकिन स्मॉलकैप स्टॉक ने दलाल स्ट्रीट पर इतिहास रच दिया और 2,36,250 रुपए पर पर पहुंच गया। यह 66,92,535% की आश्चर्यजनक उछाल थ। इस साल 21 जून को यह शेयर महज 3.51 रुपए का पेनी स्टॉक था। इसके बाद से इसके शेयरों की ट्रेडिंग बंद थी। दोबारा लिस्टिंग के बाद पिछले 4 दिन से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

कंपनी का कारोबार

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स आरबीआई के साथ निवेश कंपनी श्रेणी के तहत एक रजिस्टर्ड एनबीएफसी है। कंपनी का वर्तमान में अपना कोई परिचालन व्यवसाय नहीं है लेकिन एशियन पेंट्स आदि जैसी अन्य बड़ी कंपनियों में इसका काफी निवेश है। इसका मार्केट कैप 6,030.43 करोड़ रुपए का है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News