स्टरलाइट टेक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2015 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: बिजली और दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलाजीज का एकल शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 29.39 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 12.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।   

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 78.3 प्रतिशत बढ़कर 1,056.15 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 592.07 करोड़ रुपए थी।   स्टरलाइट टेक्नोलाजीजी के वाइस चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने कहा, "उत्साजनक वृहद परिदृश्य न होने के बावजूद हमारे लिए यह तिमाही शानदार रही। हम कंपनी और अपने परिचालन के बाजारों में विकास को लेकर आशान्वित हैं।"

कंपनी ने मई में अपने बिजली कारोबार को अलग इकाई के रूप में विभाजित करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि यह प्रक्रिया तय समय के अनुसार चल रही है और नियामकीय मंजूरियां मिलने पर इसके मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News