रामविलास पासवान ने कहा, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीडीएस राशन पहुंचाने का इंतजाम करें राज्य

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि राज्य सरकारों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीडीएस राशन लाभार्थियों के ठिकाने तक पहंचाने की व्यवस्था अपनानी चाहिए। पासवान ने पीटीआई से कहा, ‘जहां कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं, वहां राज्य सरकारों को पीडीएस का राशन लोगों के ठिकाने तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए।’

बाढ़ ने मचाई तबाही, लोगों तक पहुंचाए राशन
असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केरल जैसे कुछ राज्यों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है और कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जो स्थिति को पहले से खतरनाक बना रही है। बाढ़ प्रभावित राज्यों में लाभार्थी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से राशन नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे राज्यों को कम से कम इन कठिन समय में घर पर राशन की डिलीवरी सुनिश्चित करनी चाहिए।

राज्य सरकारें संभाले जिम्मा
केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1-3 रुपये प्रति किलोग्राम की अत्यधिक रियायती दर पर पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान करती है। पासवान ने कहा, ‘बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे राज्यों में लाभार्थियों को उनके राशन से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। राज्यों को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने चाहिए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News