स्टार्टअप सेटल ने निवेशकों से जुटाए 10 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टार्टअप सेटल ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए गृहस और वी फाउंडर सर्कल सहित निवेशकों से 10 करोड़ रुपए जुटाए हैं। स्टार्टअप सेटल के बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम और चेन्नई में 60 से अधिक ‘को-लिविंग' (सह-आवास) सेंटर हैं। इनमें कुल 4,000 बिस्तर (बेड) हैं। यह एक बेड को किराए पर देने के लिए प्रति माह 12,500 से 18,000 रुपए तक लेते हैं। 

सेटल की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस राशि सहित कंपनी अभी तक कुल 15 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल कारोबार का विस्तार करने के लिए करेगी। स्टार्टअप सेटल की शुरुआत 2020 में की गई। कंपनी लोगों को किराए पर ‘को-लिविंग' (सह-आवास), पीजी (पेइंग गेस्ट) तथा अपार्टमेंट मुहैया कराती है। सेटल के सह-संस्थापक अभिषेक त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ ‘को-लिविंग' क्षेत्र व्यापक विस्तार के चरण में है...सेटल ने इस अवसर का तुरंत व प्रभावी ढंग से फायदा उठाया है और वह क्षेत्र में अग्रणी बनने को तैयार है।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News