सोने-चांदी में टिकाव, ये है आज के दाम

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद छिटपुट मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई। चांदी की कीमत भी 40,200 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मामूली मांग के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता रही।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में 1,290.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान मामूली समर्थन के कारण 29,950 रुपए और 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता के रुख के साथ शुरुआत हुई और बाद में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर मांग घटने से यह 29,700 रुपए और 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे लुढ़क गया, लेकिन सप्ताहांत में यह विदेशों में मजबूती के रुख के कारण क्रमश: 29,950 रुपये और 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह अपने पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर के मुकाबले कोई परिवर्तन नहीं दर्शाता है।

गिन्नी की कीमत भी 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिर्वितत रुख दर्शाते बंद हुई। चांदी तैयार की कीमत सप्ताह के अधिकांश हिस्से में लाभ और हानि के बीच झूलते हुए सप्ताहांत में अंतत: 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम के पिछले सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुई। हालांकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 55 रुपये की गिरावट के साथ 39,010 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए, हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News