Spotify से 1500 लोगों की होगी छंटनी, सीईओ ने किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 05:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 17 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले से करीब 1500 लोग प्रभावित होंगे। कंपनी के सीईओ डेनियल एक ने कहा कि ये छंटनी स्पॉटिफाई को "सही आकार" में लाने और भविष्य के लक्ष्यों को हासिल करने की योजना से जुड़ा है। कंपनी के सीईओ ने कहा कि आर्थिक विकास नाटकीय रूप से धीमा हो गया है और पूंजी अधिक महंगी हो गई है।

सीईओ ने कहा, "स्पॉटिफाई को हमारे भविष्य के लक्ष्यों के अनुसार ढालने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं मैंने कंपनी के कर्मचारियों में 17% की कटौती करने का कठिन निर्णय लिया है। उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि फैसला कई ऐसे लोगों को प्रभावित करेगा जिन्होंने मूल्यवान योगदान दिया है। सच कहूं तो कई स्मार्ट, प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाले लोग हमें छोड़कर चले जाएंगे।"

स्पॉटिफाई में 17 प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती का मतलब है कि करीब 1500 कर्मचारी बाहर हो जाएंगे। इससे पहले स्पॉटिफाई ने जनवरी में 600 कर्मचारियों की छंटनी की थी, इसके बाद जून में 200 कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया था। कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में, डैनियल एक ने कहा कि उन्हें आमने-सामने बातचीत के लिए एचआर से दो घंटे के भीतर एक कैलेंडर निमंत्रण प्राप्त होगा। ये बैठकें मंगलवार को दिन के अंत से पहले होंगी।

स्पॉटिफाई स्थानीय नोटिस अवधि की आवश्यकता के आधार पर निकले जाने वाले कर्मचारियों को पांच महीने का भुगतान करेगा। इसके अलावा कर्मचारियों को अप्रयुक्त अवकाश का भी भुगतान किया जाएगा। स्पॉटिफाई सेवरेंस अवधि यानी पांच महीने तक कर्मचारियों के स्वास्थ्य देखभाल को कवर करना जारी रखेगा। निकाले गए सभी कर्मचारी दो महीने के लिए आउटप्लेसमेंट सेवाओं के लिए पात्र होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News