स्पाइसजेट आज से 19 नई उड़ानों का करेगी परिचालन

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 12:31 AM (IST)

नई दिल्लीः स्पाईसजेट ने गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी से अन्य शहरों को जोड़ने वाली 19 नई उड़ानों के शुरुआत की घोषणा की। इन नई उड़ानों का परिचालन शनिवार से किया जाएगा। जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर अपनी सेवाओं को निलंबित किए जाने के बीच पिछले एक महीने के भीतर स्पाइस जेट ने चौथी बार अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।

एयरलाइन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक अप्रैल से उसने अपने नेटवर्क में 65 नई उड़ानों को शामिल किया है। इनमें से 40 उड़ानें मुंबई और 10 दिल्ली को जोड़ती हैं। वहीं, दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या आठ है। मुंबई-कोच्चि-मुंबई की उड़ान को छोड़कर शेष सभी नई उड़ानें दैनिक होंगी। मुंबई-कोच्चि-मुंबई उड़ान का परिचालन मंगलवार को नहीं किया जाएगा। एयरलाइन ने कहा है कि नई उड़ानों से मदुरै, जम्मू, कोयंबटूर, देहरादून, जयपुर और गुवाहाटी का संपर्क मुंबई से बेहतर हो जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News