शिरडी हवाई अड्डे पर रनवे का उल्लंघन करने पर स्पाइसजेट का पायलट निलंबित

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 08:30 PM (IST)

नई दिल्लीः विमानन नियामक डीजीसीए ने 29 अप्रैल को शिरडी हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान के हवाई पट्टी से आगे निकलने की एक घटना को लेकर स्पाइसजेट के एक पायलट को सोमवार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने पाया कि बी 737 विमान, जिसके पायलट कैप्टन आशीष जायसवाल थे, शिरडी हवाई अड्डे पर रनवे के मुख्य हिस्से से लगभग 5300 फुट आगे निकल गया।

सूत्रों के अनुसार, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह भी पाया कि लेंडिंग के लिए रनवे के पास पहुंचने के दौरान विमान तय ऊंचाई से कुछ अधिक ऊंचाई पर था। सूत्रों ने कहा कि निलंबन की अवधि की शुरुआत घटना की तारीख से मानी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News