दिल्ली से हांगकांग के बीच स्पाइसजेट ने शुरू की उड़ान सेवा

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 04:48 AM (IST)

मुम्बई: किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने नई दिल्ली से हांगकांग के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरूआत की। इसके जरिए कंपनी की कोशिश बढ़ते कारोबारी अवसर के साथ-साथ आरामदायक यात्रा की मांग से जुड़े अवसरों को भुनाना है। इसके अलावा कंपनी की निगाहें वहां बड़ी संख्या में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र समुदाय पर भी हैं। 

एयरलाइन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस नई सेवा की शुरूआत के साथ ही अब स्पाइसजेट हर सप्ताह दिल्ली-हांगकांग-दिल्ली मार्ग पर 2,500 सीट उपलब्ध कराएगा। 189 सीट वाले बोइंग 737 मैक्स विमान के जरिए यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही स्पाइसजेट इस मार्ग पर सीधी उड़ान सेवा का संचालन करने वाली एकमात्र घरेलू किफायती विमानन कंपनी बन गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News