स्पाइसजेट ने तीन क्यू400 विमानों को मालवाहक में बदला

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्लीः किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने यात्री मांग में कमी और कार्गो मांग में तेजी के मद्देनजर अपने तीन क्यू400 विमानों को मालवाहक विमानों में बदल दिया है। एयरलाइन ने छोटे शहरों की हवाई यात्रा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अपने टर्बोप्रॉप इंजन वाले तीन क्यू400 विमानों की सीटें हटाकर इन विमानों में मालढुलाई शुरू कर दी है। 

स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि हवाई माल परिवहन की माँग लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुये 78 सीट वाले इन क्यू400 विमानों को मालवाहक विमानों में बदला गया है। एक विमान में 8.5 टन सामान की ढुलाई हो सकती है जो छोटे शहरों के लिए एकदम उपयुक्त है। इनका इस्तेमाल पर्वतीय तथा पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए किया जा सकेगा। एयरलाइन के बेड़े में पहले से पांच बोइंग 737 मालवाहक विमान हैं। उसके पास 32 क्यू400 यात्री विमान थे जिनमें से तीन को मालवाहक में बदला गया है। इसके अलावा 82 बोइंग 737 यात्री विमान भी उसके बेड़े में शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News