18 हजार किसानों के खेतों में लगेगा सोलर पंप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 11:29 AM (IST)

भोपालः प्रदेश में जिन खेतों तक बिजली नहीं पहुंची है, ऐसे किसानों को मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत सबसिडी पर पंप दिए जाएंगे। मप्र ऊर्जा विकास निगम एक साथ 18 हजार किसानों को सोलर पंप देने जा रहा है। करीब पौने तीन हजार किसान योजना के लिए सामने आ चुके हैं। अनूपपुर में योजना के तहत चार मई को किसानों को सोलर पंप बांटे जाएंगे। ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसौदिया और प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव ने  बताया कि निगम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कंपनियों की जिम्मेदारी होगी कि वे सोलर पंप की स्थापना से लेकर पांच साल तक उनका मेंटेनेंस करेंगी। 18 हजार सोलर पंप एक साथ देने की योजना है। इसके पहले देश में सबसे ज्यादा 11 हजार सोलर पंप छत्तीसगढ़ में पिछले साल बांटे गए थे। 3 लाख 41 हजार 330 रुपए कीमत के तीन हॉर्स पॉवर के डीसी पंप का दस फीसदी यानी 34 हजार रुपए ही किसान को देना होगा। चार लाख 53 हजार 680 रुपए के पांच हॉर्स पॉवर के डीसी पंप का करीब 15 फीसदी यानी 68 हजार रुपए किसान देगा। 15 अप्रैल से शुरू हुई योजना के लिए किसान 15 मई तक पंजीयन करा सकेंगे। अगले रबी सीजन में ये किसान सोलर पंप से खेतों में सिंचाई करने लगेंगे। अब 2700 किसानों के आवेदन आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News