सोने में हल्की कमजोरी, क्रूड में नरमी

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 08:30 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी का रुख नजर आ रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.15 फीसदी फिसलकर 50.6 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 56.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

सोने में भी हल्की कमजोरी नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,296.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी सपाट होकर 17 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

जिंक एम.सी.एक्स. (सितंबर वायदा)
खरीदें- 200.1 रुपए
स्टॉपलॉस- 198.8 रुपए
लक्ष्य- 204 रुपए

सोना एम.सी.एक्स. (अक्टूबर वायदा)
खरीदें- 29680 रुपए
स्टॉपलॉस- 29800  रुपए 
लक्ष्य- 29400 रुपए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News