सोने में मामूली गिरावट, चांदी ने लगाई ऊंची छलांग

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के कमजोर पड़ने से बने दबाव और डॉलर के मुकाबले रुपए के टूटने से मिले समर्थन के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए फिसलकर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि औद्योगिक मांग आने से चांदी 600 रुपए चमककर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 4.80 डॉलर टूटकर 1,236.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 6.70 डॉलर लुढ़ककर 1,235.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
PunjabKesari
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के संभलने और कच्चे तेल में लौटी मजबूती से पीली धातु पर दबाव पड़ा है। साथ ही शेयर बाजारों में रौनक आने से भी सोना कमजोर हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.30 डॉलर लुढ़ककर 16.53 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News