भारत का कॉफी उत्पादन वर्ष 2016-17 में 8% घटेगा

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2016 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी उपक्रम कॉफी बोर्ड ने कहा है कि कमजोर बरसात के कारण अक्तूबर से शुरू होने वाले विपणन वर्ष 2016-17 में देश का कॉफी उत्पादन 8 प्रतिशत घटकर 3.20 लाख टन रह जाने का अनुमान है। दुनिया में कॉफी के छठे सबसे बड़े उत्पादक देश, भारत में कॉफी का उत्पादन चालू विपणन वर्ष 2015-16 (अक्तूबर से सितंबर) में रिकॉर्ड 3.48 लाख टन रहने का अनुमान है।  

 

वर्ष 2016-17 के लिए अपने अनुमान में कॉफी बोर्ड ने कहा है, "फसल की भविष्यवाणी 3.20 लाख टन की की गई है। यह चालू कॉफी विपणन वर्ष के लिए अंतिम उत्पादन अनुमान से 8.05 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।" इसमें कहा गया है कि कुल उत्पादन में वर्ष 2016-17 में अरबिका का उत्पादन 1,00,000 टन होने का अनुमान है जो चालू वर्ष में 1,03,500 टन का हुआ है। रोबस्ता कॉफी का उत्पादन अगले विपणन वर्ष में 2,20,000 टन होने का अनुमान है जो चालू विपण वर्ष में अनुमानित 2,44,500 टन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News