चांदी 1100 रुपए फिसली, सोना 850 रुपए उतरा

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी और सोना में भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 1,100 रुपए की गिरावट के 45,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई और सोना 850 रुपए उतरकर 42,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। विदेशों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट देखी गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1600 डॉलर से नीचे उतरकर 1,586.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 57.80 डॉलर की गिरावट लेकर 1,582.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी उतरकर 16.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

कारोबारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के दुनिया के कई देशा में फैलने के कारण शेयर बाजार, कच्चा तेल और डॉलर पर बने दबाव का असर कीमती धातुओं पर दिखा जिसके कारण इसमें निवेशकों ने जमकर मुनाफावूसली की जिसके कारण सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट देखी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News