चांदी 6 महीने के निचले स्तर पर, सोना 50 रुपए टूटा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए टूटकर 27,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी एक हजार रुपए लुढ़ककर साढ़े छह महीने के निचले स्तर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन में सोना हाजिर 5.40 डॉलर गिरकर 1,132.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 8.40 डॉलर फिसलकर 1,134.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में अगले साल ब्याज दरों में जल्दी ही बढ़ौतरी की संभावना से पीली धातु दबाव में है। उल्लेखनीय है कि अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ज्यादा तेजी से ब्याज दर बढ़ाने का समर्थन करते हैं।

नए साल में उनके पदभार ग्रहण करने के बाद फेडरल रिजर्व पर उनके विचारों का प्रभाव दिख सकता है। इस चिंता में सोने पर दबाव है। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.15 डॉलर टूटकर 15.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।  

स्थानीय बाजार में कमजोर मांग के बीच सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए टूटकर 27,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 27,700 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,000 रुपए पर स्थिर रही।

वैश्विक दबाव के साथ स्थानीय औद्योगिक मांग उतरने से चांदी में बड़ी गिरावट रही। चांदी हाजिर एक हजार रुपए लुढ़ककर 03 जून के बाद के निचले स्तर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 555 रुपए टूटकर 39,045 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News