औद्योगिक मांग से चांदी 750 रुपए उछली, सोना भी मजबूत

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्लीः मजबूत वैश्विक रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों के उठाव बढऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 750 रुपए उछलकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं, स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोना 15 रुपए बढ़कर 30,840 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

PunjabKesari

कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढऩे और मजबूत वैश्विक रुख के कारण चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया। वैश्विक स्तर पर लंदन में शुरुआती कारोबार में चांदी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 15.36 डॉलर प्रति औंस रही और सोना 0.10 प्रतिशत चढ़कर 1,223.50 डॉलर प्रति औंस रहा।

PunjabKesari

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर 750 रुपए उछलकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जबकि साप्ताहिक डिलिवरी 175 रुपए गिरकर 38,140 रुपए प्रति किलोग्राम रही।  हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहे। इसी प्रकार 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 15-15 रुपए बढ़कर क्रमश: 30,840 रुपए और 30,690 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। कल के कारोबारी दिन में सोना 25 रुपए बढ़ा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए प्रति इकाई पर ही टिकी रही।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News