GOLD Shopping Trend: गोल्ड की बढ़ती कीमतों के बीच बदला शॉपिंग का ट्रेंड, अब इस अंदाज में कर रहे खरीदारी
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शादी-ब्याह के सीजन के साथ ही सोने की मांग बढ़ी है लेकिन इसके साथ ही कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है। अमेरिका-चीन ट्रेड तनाव और वैश्विक अनिश्चितता के बीच सोना अब रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है। इन हालात में लोग नई खरीदारी के बजाय पुराने गहनों को एक्सचेंज कर नए गहनों में बदलने का विकल्प ज्यादा अपना रहे हैं। यह ट्रेंड अब तेजी से बढ़ रहा है और गहनों की कुल बिक्री में बड़ी हिस्सेदारी एक्सचेंज के ज़रिए हो रही है।
40-45% गहनों की खरीद एक्सचेंज के जरिए
विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में भारत में गहनों की कुल खरीदारी में से 40-45% एक्सचेंज के रूप में हो रही है। उपभोक्ता पुराने गहनों को बेचकर या बदलकर नए डिज़ाइन वाले गहने खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। शादी-ब्याह जैसे जरूरी मौकों पर खरीदारी जारी है लेकिन आम उपभोक्ता केवल जरूरत के अनुसार ही खरीद कर रहे हैं।
गोल्ड रीसाइक्लिंग का चलन बढ़ा
मौजूदा हालात में 80% से अधिक ग्राहक अपने पुराने गहनों को पिघलवाकर नए बनवा रहे हैं। इससे उन्हें केवल मेकिंग चार्ज देना पड़ता है, जिससे कुल खर्च थोड़ा कम हो जाता है। हालांकि, पुराने गहने बेचने पर GST, मेकिंग चार्ज कटौती और मूल्य कटौती के कारण मिलने वाली राशि कम हो जाती है।
नए गहने खरीदते समय ग्राहकों को 10–25% तक मेकिंग चार्ज और 3% GST का भुगतान करना होता है। ऐसे में बहुत से लोग एक्सचेंज को एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं।