ज्वेलरी में ब्रांड्स की हिस्सेदारी 20 साल में 8 गुनाः डिजाइन, वैरायटी के विकल्प बढ़े

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 12:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के ज्वेलरी मार्केट में ऑर्गनाइज्ड सेक्टर की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। 20 वर्षों में यह हिस्सेदारी करीब 8 गुना तक बढ़ गई है। इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक 2005 में देश के ज्वेलरी मार्केट में ऑर्गनाइज्ड सेक्टर और ब्रांडेड कंपनियों की हिस्सेदारी महज 5% थी। एक दशक पहले यह आंकड़ा करीब 10% था। 2023 में यह हिस्सेदारी 35% हुई और 2025 तक यह बढ़कर 40% तक पहुंचने का अनुमान है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक करीब 7 लाख करोड़ रुपए मूल्य की भारतीय रिटेल ज्वेलरी इंडस्ट्री में करीब 5 लाख छोटे-बड़े विक्रेता हैं। इनमें संगठित ब्रांड्स की संख्या 75 से 100 है। इनके पास 35% (करीब 2.45 लाख करोड़) का बिजनेस है। वहीं शेष 65% (4.55 लाख करोड़) का बिजनेस असंगठित क्षेत्र के हाथों में है।

ऑर्गनाइज्ड सेक्टर के बढ़ने से ग्राहकों को फायदा

  • ज्वेलरी की क्वालिटी और क्वांटिटी में सुधार
  • पक्के बिल के साथ बायबैक की गारंटी
  • देशभर में रिटर्न और रिप्लेस की सुविधा
  • ज्यादा डिजाइन और वेरायटी विकल्प
  • प्रतिस्पर्धी और एक समान कीमतें
  • बेहतर ग्राहक सेवा और सुविधाएं

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News