शेयर बाजार में गिरावट, सेंसक्स 38647 और निफ्टी 11603 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 09:23 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स  53.37  अंक 0.14  यानि प्रतिशत  बढ़कर  38,647.16   पर और निफ्टी 1.25  अंक   यानि 0.01 प्रतिशत  बढ़कर   11,603.25  पर  खुला। कल बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन कुछ ही देर में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल कर लाल निशान में चला गया। बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद बाजार पर और दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में निफ्टी 11600 के वहीं सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था।

भारतीय बाजारों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई लेकिन अब इसमें अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 15314 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 14930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। कमजोर शुरुआत के बाद बैंक निफ्टी में अच्छी रिकवरी आई है। हालांकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.39 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक शेयरों में आई रिकवरी के चलते बैंक निफ्टी करीब 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 29911.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 38805 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11630 के आसपास कारोबार कर रहा है।

रुपये 8 पैसे बढ़कर 69.59 पर खुला
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे की बढ़त के साथ 69.59 के स्तर पर खुला है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में कल भारी कमजोरी देखने को मिली थी। रुपया कल 45 पैसे टूटकर 69.67 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News