बढ़त के साथ खुली मार्कीट, सेंसेक्स 38,730 पर और निफ्टी 11,600 के पार

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 09:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स  184.34 अंक यानि 0.48 प्रतिशत बढ़कर  38,730.06  पर और निफ्टी  52.60   अंक यानि  0.45%  प्रतिशत बढ़कर  11,622.60 पर खुला। शानदार तेजी के साथ मार्च वायदा सीरीज की एक्सपायरी हुई है। मार्च 2016 के बाद इस सीरीज में सबसे बेहतरीन एक्सपायरी हुई है। कल सेंसेक्स जहां 400 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी 11570 के पार टिका था। बैंक निफ्टी की भी रिकॉर्ड एक्सपायरी हुई थी। बैंक निफ्टी अपने उच्चतम स्तर 30400 के करीब बंद हुआ था। बैंक निफ्टी में 3 साल बाद एक महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली था।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 15,328.21 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 14,806.00 के स्तर पर बंद हुआ था। तेल-गैस शेयर भी आज खूब चले। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर आज खूब भागे जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.33 फीसदी उछलकर 30,420.55 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.62 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ने से एसबीआई 52 ऊंचाई पर पहुंचा। आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक और आरबीएल बैंक ने भी नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News