शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 378 और निफ्टी 123 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 03:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रूझानों के बीच घरेलू स्तर पर ऑटो, तेल , धातु एवं बैंकिंग जैसे समूहों में हुयी लिवाली के साथ ही छोटी एवं मझौली कंपनियों में अधिक निवेश आने से मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रूख बना रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 379 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 124 अंक उछलने में सफल रहा।  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 378.73 अंक उछलकर 36442.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 123.94 अंक चढ़कर 10987.45 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 2.01 प्रतिशत चढ़कर 14794.30 अंक पर और स्मॉलकैप 3.11 प्रतिशत उछलकर 14416.91 अंक पर रहा।  बीएसई में कुल 2874 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 2121 हरे निशान और 563 लाल निशान में बंद हुये जबकि 190 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में ऑटो 3.18 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.85 प्रतिशत, धातु 2.56 प्रतिशत, बैेकिंग 1.89 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स 1.32 प्रतिशत शामिल है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News